गौरवान्वित हूँ कि चालाक नही,
खुश हूँ कि बेवकूफ ही सही;
बेवकूफ भी हूँ कि बेवकूफ ही नही,
खुश हूँ कि बेवकूफ ही सही।
कर लेता नादानी एक बार,
पड़ जाती दोहरानी दो बार;
समझ आती कहानी उस बार,
दोहरा सकते क्या बेवकूफी लगातार।
बेवकूफ हूँ कि मूर्ख नही,
खुश हूँ कि बेवकूफ भी सही;
बेवकूफ भी हूँ जनाब बेवकूफ ही नही,
खुश हूँ कि बेवकूफ ही सही।
बैठा संग सामंजस्य समझदारी का,
परवाह न कर दुनियादारी का;
कर अतरंगी कुछ काम अनाड़ी का,
चालक नही होता किसी एक सवारी का।
अब कोई बेवकूफ बोले नही,
अगर बोले तो कह दो तभी;
बेवकूफ भी हूँ जनाब बेवकूफ ही नही,
खुश हूँ कि बेवकूफ ही सही।
No comments:
Post a Comment