Thursday, May 16, 2019

"वो कौन है?"

जिसने उसे बदनाम किया,
हाँ जिसने सरेआम किया,
कुछ न बोला वो उस वक्त,
चुप रहा वो बनके सख्त;
खुश थे जो ऐसा कर के,
भूल गये वो अपना वक्त,
हस रहे थे वो उसपे,
रो रहा था दिल का हर एक दरख़्त।
लेकिन नया दिन आना था,
आ गया बस वो पल,
खुश है वो उनसे दूर जा के,
खुश है वो उनका साथ पा के;
नफरतों क उबार मे,
दे गया वो चैन और सुकून ला के,
दुनिया अब दिखाई नही देती,
जब से उसने सबके दिल झांके।

No comments:

Post a Comment

"अपमान का विष"

"अपमान का विष समुद्र में मथा हुआ, चासनी मे लिप्त, रस से गूंथा हुआ; बोले सवार हो शीर्ष पर एकल, जितना ऊँचा हो प्रतीत पागल; उतना ही गर्त म...